बद्रीनाथ भारत के चार प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। यह अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है और समुद्र तल से लगभग 3,300 मीटर (10,827 फीट) की ऊंचाई पर है। बद्रीनाथ का नाम भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ मंदिर के नाम पर रखा गया है।
बद्रीनाथ को विशालपुरी भी कहा जाता है। यह नर और नारायण नामक दो पर्वत श्रेणियों के बीच स्थित है। कहा जाता है कि भगवान विष्णु के अंश नर और नारायण ने यहां तपस्या की थी।
बद्रीनाथ में 15 मूर्तियाँ हैं, जिनमें सबसे प्रमुख भगवान विष्णु की मूर्ति है। यह मूर्ति 1 मीटर (3.3 फीट) लंबी है और शालिग्राम से बनी है। ऐसा माना जाता है कि आदि शंकराचार्य ने 8वीं शताब्दी में इस मूर्ति को नारद कुंड से निकालकर स्थापित किया था।
Reviews
There are no reviews yet.